आवश्यक सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में एम0ए0 प्रथम (हिन्दी व समाजशास्त्र) एवं एम0एससी0 प्रथम (रसायन विज्ञान) में द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु मेरिट सूची महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट पर चस्पा कर दी गयी है। उक्त सम्बन्ध में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 09.09.2024 को संचालित की जाएगी। मेरिट सूची में आने वाले समस्त अभ्यार्थी अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति को लेकर उपर्युक्त दिनांक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here