आवश्यक सूचना
महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 07.09.2024 को “Invest in Clean Air Now” थीम के साथ “5th International Day of Clean Air for Blue Skies” के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्न प्रतियोगिताएँ होनी हैं-
1. वाद-विवाद प्रतियोगिता
2. क्विज प्रतियोगिता
3. पोस्टर प्रतियोगिता
समस्त छात्र-छात्रायें उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here