आवश्यक सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में स्नातक पाठ्यक्रम बी0ए0 प्रथम एवं बी0एससी0 प्रथम में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रथम मेरिट सूची से रिक्त सीटों के सापेक्ष द्वितीय मेरिट सूची महाविद्यालय बेवसाइट-www.gdcaonla.org पर चस्पा कर दी गयी है। जिन छात्र/छात्राओं का नाम द्वितीय मेरिट सूची में आया है वे अपने निम्नांकित मूल दस्तावेजों सहित दिनांक 23.07.2024 को समय 11ः00 बजे से 02ः00 बजे तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश अनिवार्य रूप से लेना सुनिश्चित करें-
1. हाईस्कूल अंकतालिका व प्रमाण-पत्र
2. इण्टरमीडिएट अंकतालिका व प्रमाण-पत्र
3. स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
4. चरित्र प्रमाण-पत्र
5. जाति प्रमाण-पत्र
6. मूल निवास प्रमाण-पत्र
7. आधार कार्ड
8. EWS प्रमाण-पत्र
9. भारांक संबंधित प्रमाण-पत्र
10. अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट (गेप संबंधित)
If file not visible click here