आवश्यक सूचना
डाॅ0 राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आॅवला, बरेली में स्नातक पाठ्यक्रम बी0ए0 प्रथम एवं बी0एससी0 प्रथम में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि मेरिट सूची महाविद्यालय बेवसाइट-ूूूhttp://www.gdcaonla.org/ पर चस्पा कर दी गयी है। जिन छात्र/छात्राओं का नाम मेरिट सूची में आया है वे अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित सूची में निर्धारित समय व तिथि पर महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश अनिवार्य रूप से लेना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
प्राचार्य
If file not visible click here